Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

लोकसभा चुनाव 2024 : युवाओं को लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में भाग लेने के लिए किया जागरूक

सीविजिल एप एवं वोटर आईडी को मोबाइल फोन से डाउनलोड करने की प्रक्रिया समझाई

झुंझुनूं, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर चिनमयी गोपाल के आदेश की अनुपालना में जिला मुख्यालय पर स्थित राधेश्याम आर.मोरारका राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को महाविद्यालय प्रांगण में महाविद्यालय ई.एल. सी. द्वारा स्वीप अभियान के तहत विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों द्वारा संकल्प पत्र भरवाए गए एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने पोस्टर एवं स्लोग्न के माध्यम से अध्ययनरत विद्यार्थियों को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया गया। महाविद्यालय नोडल प्रभारी अजय कुमार एवं सह प्रभारी डॉ. विकास कुमार मील ने वीएचए एप, सीविजिल एप व सक्षम एप के बारे में विस्तार से समझाया एवं वोटर आई.डी. अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया विद्यार्थियों को बताई। जिला नोडल प्रोफेसर डॉ.मान सिंह ने सभी 18 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के विद्यार्थियो को अपना मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. मंजू चौधरी ने लोकतंत्र के इस महापर्व पर सभी विद्यार्थियों को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया।