Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

लोक सभा आम चुनााव : संभागीय आयुक्त ने देखी मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाएं

झुंझुनू, संभागीय आयुक्त डॉ. मोहनलाल यादव ने मंगलवार को आगामी लोक सभा आम चुनााव के मध्यनजर झुंझुनू एवं पिलानी विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। उन्होंने पहले झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र के झुंझुनू पंचायत समिति परिसर में स्थित बूथ संख्या 7.8.9, परमवीर पीरू सिंह राउमावि में स्थित बूथ संख्या 10.11.12.13, जिला परिषद में स्थित बूथ संख्या 27.28 एवं शहीद कर्नल जेपी जानू राउमावि में स्थित बूथ संख्या 20,21,22 का निरीक्षण किया। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने वहां उपस्थित संबंधित बीएलओ से एसएसआर-2024 के संबंध में विभिन्न बिन्दूओ पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों को मतदाता सूची साफ-सुथरी एवं त्रुटि रहित करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुरारी लाल शर्मा, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कविता गोदारा भी उपस्थित रही।