Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सभी 33 व 11 केवी फीडर बंद, दो दिन रहेगी बिजली कटौती

Mandawa power shutdown due to GSS line work in Jhunjhunu

झुंझुनूं मंडावा क्षेत्र में आने वाले दो दिनों तक व्यापक बिजली कटौती रहेगी। अविविनिलि के अधीक्षण अभियंता (झुं.वृ.) ने जानकारी दी कि 15 और 16 नवंबर को तकनीकी कार्य के चलते मंडावा जीएसएस से निकलने वाले सभी फीडरों की सप्लाई बंद रखी जाएगी।


क्यों रहेगा पावर कट?

विभाग के अनुसार 132 केवी जीएसएस झुंझुनूं–मंडावा लाइन में
220 केवी लीलो लाइन कोसिंग कार्य किया जा रहा है।

इस कार्य के कारण जीएसएस मंडावा से जुड़े सभी

  • 33 केवी फीडर,
  • 11 केवी फीडर

को अस्थायी रूप से बंद करना आवश्यक है।


कब-कब बंद रहेगी सप्लाई?

दोनों दिन—

  • 15 नवंबर
  • 16 नवंबर

सुबह 08:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक सभी फीडरों की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।


किन क्षेत्रों पर होगा असर?

जीएसएस मंडावा से जुड़े कस्बों, गांवों और ग्रामीण क्षेत्रों में इस पावर कट का सीधा प्रभाव पड़ेगा।
उपभोक्ताओं से विभाग ने अनुरोध किया है कि पहले से आवश्यक तैयारी कर लें


विभाग ने क्या कहा?

अधीक्षण अभियंता ने बताया—
“नियोजित कार्य बिजली आपूर्ति प्रणाली को मजबूत करने और सेवा गुणवत्ता बेहतर करने हेतु किया जा रहा है। उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील है।”