Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

मंदिर को चोरो ने बनाया निशाना

चिराना के गणेश मन्दिर मे चोरी

सर्दी में चोर गिरोह हो रहे हैं सक्रिय

कीमती सामान व नगदी चोरी कर ले गए

चिराना [विकास कुमावत] आजकल चोर गिरोह सक्रिय हो रहे है जो काफी चोरी की वारदातो को बेख़ौफ अंजाम दे रहे हैं यह मामला ग्राम पंचायत चिराना के सीकर रोड स्थित ऋण मोचन श्री गणेश मंदिर का है । जहां रविवार रात्रि मे चोरो ने अपना हाथ साफ कर लगभग लाख रुपये का सामान चुरा ले गए। कार्यकर्ता के रिपोर्ट के अनुसार रविवार आधी रात को गणेश मंदिर को चोरो ने निशाना बनाते हुए ताला तोड कर दानपात्र, चांदी के छत्र व अन्य धातु के किमती सामान चोरी कर ले गए व नगदी निकाल कर दानपात्र को नदी किनारे फेंक दिया। सुबह पुजारी मंदिर पहुंचा तो माजरा देखकर ग्रामीणो एंव कार्यकर्ताओं को सुचना दी जिनकी सुचना पर उदयपुरवाटी पुलिस थाना मौका मुआयना करने पहुंचे व महत्वपुर्ण साक्ष्य जुटाकर जांच शुरु की गयी। घटना के बाद मौके पर भीड जमा हो गई।