Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

डूमरा मे शहीद सूबेदार मोहनलाल महला का मनाया 25 वा शहीद दिवस

नवलगढ़, डूमरा मे हरे बर्ष लकी भांति आज बुधवार को रा.उ. मा वि. विद्यालय डूमरा मे शहीद स्मारक पर शहीद सूबेदार मोहनलाल महला की मूर्ति समारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गईं, कार्यक्रम मे मुख्य चिकित्सा एवं सवास्थ्य CMHO झुंझुनू डॉ राजकुमार डांगी ने सरकार की विभिन्न फ्लेसिप योजनाओं के बारे मे विस्तार से बताया, डॉ जीतेन्द्र भामु, डॉ आर के सुमन, डॉ राहुल सोनी, apro विकास चाहर, रामलाल साखनीया, डॉ सुभीता, डॉ सुमन महला, डॉ विनोद महला, dr हिमांशु महला, रेखा सैनी, मदनलाल महला, संजीव महला, आदि अथिति रहे।

कार्यक्रम संयोजक शहीद पुत्र डॉक्टर जितेंद्र महला ने बताया की बहुउद्देशी चिकित्सा शिविर रमें विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सा द्वारा निशुल्क पपरामर्श किया गया और निशुल्क दवाइयां वितरण किया गई शिविर में 300 चश्मो का निशुल्क वितरण किया और 350 रोगियों का पंजीकरण हुआ इस वर्ष कैंप के साथ ही सब सवेछीक रक्तदान शिविर भी किया गया, जिसमें कुल 149 यूनिट ब्लड रक्तदान किया। दो ब्लड यूनिट टीमें बीडी के अस्पताल झुंझुनू व यूनिवर्सल ब्लड सेंटर जयपुर की टीमों ने ब्लड एकत्रित किया। अमित महला ने 30 वी बार ब्लड डोनेट किया सुबह से ही रखदाताओं को रक्तदान का जोश शाम 5:00 तक चलता रहा सभी रंगदाताओं को प्रमाण पत्र व घड़ी वितरण की गई विद्यालय के विद्यार्थियों को फल वितरण किया गया। कार्यक्रम में पोकरमल, गोमाराम खाली राम हरलाल बसंत सिंह खेमचंद पिंटू सुभाष गिरधारी लाल, पवन सोनी मनभर सुनील सैन, दिनेश टंडन विजयपाल ,मोहरसिंह, sfi नेता पंकज गुर्जर एवं उनकी टीम, डॉ विवेक, डॉ पूर्णिमा, जयचंद, रामनिवास, सतीश, प्रकाश, डॉ अंकिता महला, नवीन, सुरेश, महेंद्र आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन ADEO उम्मेद सिंह महला ने किया ने किया, संजय जांगिड़ डुमरा ने सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।