Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नवलगढ़ एसडीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सरकारी स्कूल का किया निरीक्षण

झुंझुनू, नवलगढ़ एसडीएम लाखाराम ने गुरुवार को सोटवारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की साफ सफाई और मेडिकल व्यवस्थाओं का जायजा लिया । अस्पताल परिसर की सभी व्यवस्थाएं संतुष्ट पाई गई । गुरुवार को उन्होंने डुमरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया इस दौरान विद्यालय का संचालन विधिवत पाया गया। सभी शिक्षक कक्षाओं में अध्ययन कराते मिले ।उन्होंने स्कूल की सभी आधारभूत व्यवस्थाओं की जानकारी ली । स्कूल में बच्चों की शैक्षिक स्तर अच्छा पाये जाने की तारीफ की तथा सुव्यवस्थित व स्वच्छ शाला परिसर की सराहना की।