Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में NQAS प्रशिक्षण, 11 संस्थान हुए स्टेट क्वालीफाई

CMHO inaugurates NQAS training for Jhunjhunu health officials

NQAS प्रशिक्षण का शुभारंभ
झुंझुनूं। जिले में चिकित्सा संस्थानों के प्रभारियों के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम (NQAS) के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ मंगलवार को सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने किया। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सभी चिकित्सा संस्थानों पर NQAS स्टैंडर्ड के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराना है।

सीएमएचओ का संदेश
डॉ. गुर्जर ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि जिले में अधिकांश संस्थानों में स्टाफ की कोई कमी नहीं है। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CAHO) को निर्देश दिया कि वे अपने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को NQAS स्टैंडर्ड के अनुरूप तैयार करें और असेसमेंट करवाएं। उनका कहना था, “आप समुदाय स्तर पर सरकार के जमीन से जुड़े नुमाइंदे हैं। आपकी भूमिका स्वास्थ्य विभाग में महत्वपूर्ण और प्रभावशाली है।”

प्रशिक्षण और ट्रेनर
प्रशिक्षण का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के प्रिंसिपल मंगलाराम और नर्सिंग ट्यूटर चेना राम ने उपस्थित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर जिला क्वालिटी सेल के सुभाष चंद्र, राकेश बुडानिया, चंद्र मोहन अग्रवाल और नीतू भी मौजूद रहे।

जिले के 11 संस्थान स्टेट क्वालीफाई
सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि आज जारी स्टेट असेसमेंट सूची में जिले के 11 संस्थान क्वालीफाई हुए हैं। इन संस्थानों में शामिल हैं:

  • आयुष्मान आरोग्य मंदिर झाड़ूवाला
  • जोहड़ा
  • नारी
  • काशिमपुरा
  • तेतरा
  • रामपुरा
  • आसलवास
  • लिखवा
  • सुजडॉला
  • जीनी
  • बाडेट और जाबासर

डॉ. गुर्जर ने कहा कि इन संस्थानों का क्वालीफाई होना जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने का संकेत है।