Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया

झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में एन.एस.एस. की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में आज ‘‘एक दिवसीय विशेष शिविर’’ का आयोजन किया गया, जिसमें एन.एस.एस. स्वयंसेविकाओं ने गोद ली गयी बस्ती ‘‘गणपति नगर’’ में साफ-सफाई की तथा बस्ती के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं 25 नवम्बर को होने वाले मतदान के बारे में जानकारी दी। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने स्वयंसेविकाओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की लिए जागरुक किया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने छात्राओं के सी-विजिल ऐप के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए मतदान के महत्व को बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय उप प्राचार्या पिंकेश, एन.एस.एस. प्रभारी अन्जू सैनी, मधु कुल्हरी तथा समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहें।