Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

तीन वर्ष से फरार वांछित स्थाई गिरफ्तारी वारन्टी गिरफ्तार

सदर थाना झुंझुनू की पुलिस ने

झुंझुनू, सदर थाना झुंझुनू की पुलिस ने तीन वर्ष से फरार वांछित स्थाई गिरफ्तारी वारन्टी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस मुख्यालय के द्वारा पांछित आपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू प्रदीप मोहन शर्मा आई.पी.एस. व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं डॉ. तेजपाल सिंह आर. पी. एस. के निर्देशानुसार वृताधिकारी झुन्झुनू शंकर लाल छाबा के सुपरविजन में थानाधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। थाना सदर झुन्झुनू टीम द्वारा आज पुलिस थाना मनोहरपुर, जयपुर ग्रामीण के प्रकरण में तीन वर्षों से फरार चल रहे स्थाई गिरफ्तारी वारन्टी ओकेश कुमार पुत्र कैलाशचन्द्र जाति जाट उम्र 33 साल निवासी नयासर पुलिस थाना सदर झुन्झुनू को तलाश कर अथक प्रयास से नयासर जिला झुन्झुनू से गिरफ्तार किया गया। जिसको न्यायालय शाहपुरा, जयपुर पेश किया जायेगा।