केहरपुरा खुर्द व महरमपुर में गोल्ड मेडलिस्ट की उपलब्धि पर खुशी
झुंझुनूं। राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल और जिले की चिड़ावा तहसील के गांव केहरपुरा खुर्द की बहु, वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 की Gold मेडलिस्ट आर्मी रेसलर राजबाला पुनिया को जयपुर के SMS स्टेडियम में 11 से 14 दिसंबर 2025 तक होने वाले BORN TO WIN National Level Multi-sports Tournament की ब्रांड एम्बेसडर चुना गया।
वर्षों की मेहनत का फल
राजबाला पुनिया ने अपनी उपलब्धि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर बनाई। उनका चयन टूर्नामेंट की ब्रांड एम्बेसडर के रूप में उनकी मेहनत और खेल में पहचान का प्रतीक है।
परिवार और गांव में खुशी का माहौल
इस उपलब्धि से उनके ससुराल केहरपुरा खुर्द और पैतृक गांव महरमपुर में खुशी का माहौल है। परिजन और ग्रामीण मिठाई बांटकर अपनी खुशी जता रहे हैं।
राजबाला का संदेश
राजबाला ने कहा, “यह मेरी मेहनत और खेल के प्रति समर्पण का परिणाम है। मैं युवाओं को भी खेलों में देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करना चाहती हूं।”
आगामी टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्व
राजबाला पुनिया ब्रांड एम्बेसडर के रूप में राष्ट्रीय स्तर के मल्टी-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का प्रतिनिधित्व करेंगी और खेलों में युवाओं को प्रेरित करेंगी।
लोकल प्रेरणा का स्रोत
राजबाला की यह उपलब्धि केवल उनके लिए ही नहीं, बल्कि चिड़ावा और झुंझुनूं जिले के युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी है।