Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

जिला पार्षद का मोबाईल छीनने के आरोपी रूपचन्द गुर्जर को किया बापर्दा गिरफतार

खेतड़ी पुलिस ने

खेतड़ी(वीजेन्द्र शर्मा)। खेतड़ी पुलिस ने जिला पार्षद का मोबाइल छीनने के आरोपी रूपचंद गुर्जर को गिरफ्तार किया । थाना अधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि उम्मेदसिह निर्वाण गागडवास राजोता ने 21 मई को खेतड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की मैं निजामपुर मोड पर नाई की दुकान पर ढाडी करवा रहा था इस दौरान मेरे पास एक फोन आया और उसने मुझसे कहां नेताजी कहां हो तो मैने कहा मै तो ढाडी करवा रहा हुं तो उन्होने कहां कि हम भी निजामपुर मोड पर ही है। आपसे मिलना चाहते है तो मैने कहां आप नाई कि दुकान में आ जाओ। इसके बाद तीन लडके दुकान मे आये और मेरा मोबाईल छिन कर अपनी डीआई गाड़ीयों मे बैठकर मेहाडा की तरफ भाग गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाईल छीनने के मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देश पर पुलिस उप अधीक्षक राजेश कसाना के सुपरविजन एवं थानाधिकारी विनोद सांखला के नेतृत्व मे पुलिस थाना खेतड़ी की एक विशेष टीम का गठन किया। गठित टीम द्वारा पारम्परिक आसूचना संकलन एवं मुखवीर की सूचना तथा तकनीकी स्त्रोंतों की सहायता से आरोपी रूपचन्द गुर्जर 24 साल निवासी रामपुरा थाना पाटन जिला सीकर को कोटपूतली से दबिश देकर बाफर्दा गिरफतार किया।