Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

सर्राफा व्यवसायी पर जानलेवा हमला व डकैती के संबंध में ज्ञापन सौंपा

स्वर्णकार समाज व सर्व समाज के शिष्टमंडल ने

झुंझुनू, राजस्थान प्रदेश मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष शिवप्रसाद सोनी तोषावड़ व महामंत्री बजरंग लाल झींगा के नेतृत्व में स्वर्णकार समाज व सर्व समाज के शिष्टमंडल ने आज झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव को ज्ञापन सौंपकर मुख्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। ज्ञात रहे 15 सितम्बर को न्यू प्रकाश ज्वैलर्स के मालिक बाईसराम उर्फ जतिन के ऊपर गोली चलाकर जानलेवा हमला व दुकान में डकैती की गई जिसकी एफआईआर संख्या 423 दिनांक 15 सितम्बर को कोतवाली झुंझुनू में धारा 395 व 397 के तहत दर्ज की गई जिस पर अभी तक कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई है।जिससे झुंझुनू शहर के समस्त व्यापारियों में भय का मौहल्ल बना हुआ है। झुंझुनू के समस्त व्यापार मंडलों द्वारा झुंझुनू शहर बंद भी किया जा चुका है तथा पुलिस द्वारा समस्त अपराधियों की पहचान करने के उपरांत भी अपराधी पुलिस की गिरफ्तारी से दूर है। इस विषय में दिनांक 17 सितम्बर को भी ज्ञापन दिया जा चुका है।अपराधियों को गिरफ्तार करने से संबंधित आप द्वारा दिया गया समय भी गुजरने वाला है,सर्राफा व्यापारी बाईसराम उर्फ जतिन फोर्टिज हस्पताल जयपुर में अभी तक कौमा में है, हालत गंभीर बनी हुई। व्यापारियों में आक्रोश पैदा हो रहा है। अगर निश्चत समय में कार्यवाही नहीं की गई तो पूरे झुंझुनू जिले में चक्काजाम की कार्यवाही की जाएगी। सर्व समाज द्वारा मंगलवार तक का पुलिस प्रशासन को समय दिया गया है। ज्ञापन देने वालों में त्रिलोक चंद सोनी,सुभाष कड़ेल,विश्वनाथ सोनी,परसुराम सोनी,किसान नेता राजेन्द्र फौजी,प्रमोद खंडेलिया,महेंद्र सोनी,मनीष अग्रवाल,शिवकरण जानू,गणेश प्रसाद,राजकुमार सोनी,अजयतिवारी,जगदीश प्रसाद,लीलाधर सोनी,सुरेश सेन,महेंद्र कड़ेल, महेश,संदीप सोनी,संजय सैनी सहित अन्य व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।
-इनका कहना है- गौरव यादव,पुलिस अधीक्षक झुंझुनू
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश लगातार जारी है,विभिन्न टीमें बनाकर जिले में ही नहीं राजस्थान,हरियाणा व अन्य जगहों पर लगातार दबिश दी जा रही है शीघ्र ही अपराधी हमारी पकड़ में होंगे हमने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए इसमें तीन जनों को शरण देने और प्लान बनाने वालों को गिरफ्तार किया है मुख्य अभियुक्त की शीघ्र ही गिरफ्तारी हो इसके लिए हर संभव प्रयास जारी है।