Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

शादी का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

खेतड़ी नगर, [नरेंद्र स्वामी] खरकड़ा राजपूताना की लड़की के साथ शादी का झांसा देकर सामुहिक दुस्कर्म करने का मामला सामने आया। थानाधिकारी किरणसिंह यादव ने बताया कि खरकड़ा राजपूताना की एक लड़की ने अपने ही गांव के दो भाईयों सहित उनके जीजा के खिलाफ शादी का झांसा देकर सामुहिक दुस्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया। पिड़ीता ने खरकड़ा राजपूताना निवासी कृष्ण कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद बड़ा भाई विक्रम एवं जीजा राकेश के खिलाफ दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में पिड़ीता ने बताया 30 अक्टूबर 2019 को आरोपी दोनों भाइयों ने शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर जयपुर लेकर गए। वहां पर दोनों ने दुष्कर्म किया उसके बाद कृष्ण कुमार गुजरात के वापी लेकर गया। जहां पर 6 महीने तक शांदी का झांसा देते हुए दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान पीड़िता के पिता ने खेतड़ी नगर थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसकी सूचना आरोपी कृष्ण कुमार को लगी तो उसने ने पीड़िता को धमकी देते हुए कहा कि थाने में उसके खिलाफ कोई बयान न देना, अगर बयान दिए तो शादी नहीं करूंगा और तेरे से कोई दूसरा शादी भी नहीं करेगा तथा तेरे घर वालों को जान से मरवा दूंगा। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी 27 अप्रैल 2020 को उसे देवता लेकर आया जहां पर आरोपी के दो बहनोंईयो ने धमकाया तथा उसको सरकारी स्कूल में रोककर वहां भी कृष्ण कुमार ने दुष्कर्म किया। 28 अप्रैल को आरोपी का बहनोई राकेश कुमार पीड़िता को कॉपर थाने में छोड़कर चला गया। बाहर से आने की वजह से पांच दिनों के लिए पचेरी के सिंघानिया यूनिवर्सिटी के आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया। दो मई को आरोपी पीड़िता को लेकर गाङाखेड़ा अपनी बहन के पास लेकर चला गया जहां पर आरोपी कृष्ण कुमार ने पीड़िता को अपने बहनोई राकेश के साथ रात बिताने के लिए कहा। मना करने पर मारपीट की व चाकू से हाथ काट दिया फिर चाकू दिखाकर राकेश ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर धमकी दी कि तुझे आगे से अब यही करना है, दिल्ली ले जाकर तुझे बेच दिया जाएंगा। पीड़िता 7 मई को बड़ी मुश्किल से आरोपियों के चंगुल से छुड़ाकर थाने पहुंच कर उक्त लोगों के खिलाफ दुस्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।