Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

शातिर चोर जगला अवैध देशी कटटा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

जिले में चल रही ए श्रेणी नाकाबंदी के चलते

झुंझुनू , जिले में चल रही ए श्रेणी नाकाबंदी के चलते सूरजगढ़ पुलिस को मिली सफलता। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनू नरेन्द्र कुमार मीणा,रघुवीर प्रसाद शर्मा वृताधिकारी,वृत चिड़ावा के सुपरविजन में सूरजगढ़ थानाधिकारी विरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कल ए श्रेणी नाकाबंदी के दौरान विरेन्द्र सिंह सहायक उप निरीक्षक प्रभारी जिला स्पेशल टीम की सूचना पर जाखोद बाईपास बुहाना रोड, सूरजगढ़ से शातिर मोटरसाईकिल चोर जगवीर उर्फ जग्गा,उर्फ जगला पुत्र रामकरण जाति जाट उम्र 23 साल निवासी बेरला को अवैध लोडेड देशी कटटा मय दो जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार किया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में थानाधिकारी सूरजगढ़ विरेन्द्र सिंह द्वारा पुलिस थाना सूरजगढ़ में अभियोग संख्या 298/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर मुकद्दमा दर्ज किया गया। थानाधिकारी टीम व स्पेशल टीम प्रभारी द्वारा जाखोद बाईपास बुहाना रोड, सूरजगढ पर ए श्रेणी की नाकाबंदी की गई थी। नाकाबंदी के दौरान एक शख्स मोटरसाईकिल पर बुहाना की तरफ से आया जो पुलिस टीम को वर्दी में देखकर मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर बुहाना की तरफ भागने लगा। जिस पर तत्परता से टीम द्वारा उक्त शक्स का पीछा गया। तो पुलिस टीम को पीछा करते देख शातिर मोटरसाईकिल को पटक कर बाजरे के खेत में दौड़ने लगा। तभी थानाधिकारी व टीम द्वारा घेरा डालकर आरोपी को पकड़कर तलाशी ली तो शख्स जगवीर उर्फ जग्गा उर्फ जगला पुत्र रामकरण जाति जाट उस 23 साल निवासी बेरला पुलिस थाना सूरजगढ के पास एक लोडेड देसी कट्टा व दो जिन्दा कारतूस मिले। जिसे बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।आरोपी पर झुंझुनू जिले के अलावा सीकर व हरियाणा राज्य के लोहारू थाना सहित कई मामले दर्ज है।पूछताछ में विभिन्न थानों में दर्ज मामलों की वारदातों के खुलने की संभावना है।