Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

“कोई नशा ना करना” गीत का एसपी राजर्षि राज ने किया विमोचन

झुन्झुनू, शहर के प्रसिद्ध गायक जाकिर अब्बासी द्वारा रचित और गाया गया नशा मुक्ति जागरूकता गीत कोई नशा ना करना को जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने अपने ऑफिस में विमोचन किया। जुगनू प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बने इस जागरूकता गीत को शहर के प्रसिद्ध गायक जाकिर अब्बासी ने लिखा व गाया है। जिले में चल रहे हैं नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम को देखते हुए गायक जाकिर अब्बासी ने आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से इस गीत को गाया है ताकि नशे की लत से युवा नौजवानों को बचाया जा सके। राजस्थान में अपने जागरूकता गीतों से पहचान बनाने वाले गायक जाकिर अब्बासी ने सदैव आमजन को जागरूक करने का काम किया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने गायक जाकिर अब्बासी को बधाई देते हुए कहा कि आपका का काम काफी सराहनीय है और हमें आपके जेसे कलाकार की तलाश रहती हैं अभी पुलिस में आए नए कानून पर भी पुलिस अधीक्षक ने गायक जाकिर अब्बासी से कहा कि इसमें भी आप अपने गीत के माध्यम से आमजन को जागरूक करें ताकि आम लोगो को नए कानून के बारे में जानकारी हो प्रशासन आप जैसे कलाकार को साथ में लेकर नए कानून पर जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को जागरूक किया जा सके।इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा, भाजपा युवा नेता राजेश बाबल,प्रकाश गोयनका,नफीस अहमद अब्बासी, मनवर दीवान बलबीर आदि मौजूद थे।