Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ढूकिया दम्पति का मूर्ति-अनावरण 10 फरवरी को

झुन्झुनूं, स्थानीय दुराना स्थित करियर महाविद्यालय में स्व. श्रीमती हरकोरी देवी व स्व. श्री नौरंगराम ढूकिया का मूर्ति अनावरण 10 फरवरी को पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ के कर कमलों द्वारा किया जायेगा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि करियर महाविद्यालय दुराना परिसर में समारोह प्रातः 10ः15 बजे होगा एवं उक्त अवसर पर मूर्ति अनावरण समारोह, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां व महाप्रसादी का कार्यक्रम होगा।