Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

ताश पत्तों से जुआ खेलते 5 व्यक्ति गिरफ्तार

कब्जे से 51500 रुपये जुआ राशि जब्त

झुंझुनू, जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा, आई.पी.एस. के निर्देशन मे कार्य कर रही डी.एस.टी. टीम के प्रभारी वीरेन्द्र सिंह सउनि ने आज आईसी थाना सुबेसिंह सउनि को ईतला दी कि चौधरी कॉलोनी बनवास मे कुछ लोग जुआ खेल रहे है। इस ईतला पर सुबेसिंह सउनि मय राजेन्द्र सिंह एचसी, धर्मवीर सिंह एचसी, विजयपाल कानि के मय डीएसटी टीम वीरेन्द्र सिंह सउनि मय हरीराम एचसी, शशिकांत कानि, प्रदीप कानि, अनिल कुमार कानि, अंकित कुमार कानि के हमराह लेकर चौधरी कॉलोनी बनवास मे पहुंचा तो सार्वजनिक स्थान पर पांच व्यक्ति ताश पत्तियो पर रूपये दांव पर लगाकर जुआ खेलते दिखाई दिये जो बावर्दी पुलिस को देखकर भागने लगे जिनको ज्यों का त्यो बैठे रहने की हिदायत की गई व पुलिस जाप्ता व डीएसटी टीम की मदद से घेरा देकर पांचो को पकड़कर नाम पता पुछा तो अपना नाम 1- जगदेव पुत्र पृथ्वीराज जाति अहीर, उम्र 30 साल निवासी पुहानिया, थाना सिंघाना, 2- मुकेश पुत्र महावीर प्रसाद, जाति योगी, उम्र 42 साल निवासी पिठोला की ढाणी, थाना सिंघाना, 3- मोहन पुत्र मनीराम जाति माली, उम्र 40 साल निवासी गोठड़ा, थाना खेतड़ी नगर, 4- सुरेश पुत्र गुरूदयाल जाति अहीर उम्र 45 साल, निवासी सांतड़िया, थाना सिंघाना, 5- कमलेश पुत्र गुरूदयाल, जाति धानक, उम्र 35 साल निवासी भैसावता खुर्द, थाना सिंघाना होना बताया जिनकी तलाशी ली गई तो मुल्जिमान के कब्जे मे 51500 रूपये जुआ राशि मिली तथा मय ताश पत्तियों को जब्त किया गया मुल्जिमान को गिरफतार किया गया, जिस पर मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है।