Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

वृक्षारोपण महज आंकड़ों का नहीं बेहतर भविष्य का अभियान है – ढूकिया

झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल छात्रावास परिसर में ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ एक हरियालों राजस्थान अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं एक पेड़ माँ के नाम के जिला संयोजक प्यारेलाल ढूकिया के आतिथ्य में वृक्षारोपण कर छात्रों को उनके रख-रखाव एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई। ढूकिया ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम महज आँकड़ों का अभियान नहीं है, यह हमारे बच्चों के बेहतर भविष्य का अभियान है, यह हर दिन हर पल इस बारे में सोचने का अभियान है। अपने आस-पड़ोस को हरा-भरा रखने से पर्यावरण सरंक्षण संभव है। वृक्ष प्रकृति का एक अनमोल और बहुमूल्य तोहफा है, यह धरती पर जीवन का प्रतीक है। इस अवसर पर स्टाफ सदस्य एवं छात्र उपस्थित रहे।