Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – झुंझुनू जिले से अवैध स्मैक से जुड़ी मिल रही है बड़ी खबर

अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

झुंझुनू, झुंझुनू जिले की चिड़ावा पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चिड़ावा पुलिस को सूचना मिली कि रमेश सोनी उर्फ मंगल पुत्र राजेंद्र सोनी निवासी सत्संग भवन की गली बायपास कस्बा चिड़ावा अपने घर के सामने सलेटी रंग का जैकेट पहने हुए खड़ा है जिसके पास अवैध स्मैक है जो बेचने की फिराक में है। सूचना विश्वसनीय होने पर थानाधिकारी विनोद सामरिया अपनी टीम के साथ कार्रवाई हेतु मौके पर पहुंचे तो गली में मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए का एक लड़का खड़ा हुआ दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को बावर्दी देखकर एकदम घर के अंदर की तरफ जाने लगा जिसको मौके पर ही गेट के ऊपर ही रोक जाकर शख्स का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम रमेश कुमार सोनी उर्फ मंगल पुत्र राजेंद्र प्रसाद सोनी निवासी चिड़ावा होना बताया जिसकी तलाशी ली जाने पर प्लास्टिक की डिब्बी में अवैध इसमें 157 ग्राम मिली। जिस पर पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया जाकर अनुसंधान नारायण सिंह थानाधिकारी पिलानी के पास भिजवाई गई। वहीं इस मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू