Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – जेजूसर ग्राम के चर्चित गौ तस्करी मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

गौ तस्करी के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के जेजूसर ग्राम के चर्चित गौ तस्करी के मामले में पुलिस को पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। 12 दिसंबर को मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र स्थित गांव जेजुसर में एक हरियाणा नंबरी वाहन में मेवाती व बंजारा लोगों द्वारा गांव के गोवंश को बेरहमी व निर्दयता से ट्रक में मुंह व पैर बांधकर ठूस कर भरने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना अधिकारी सरदार मल जाट द्वारा एक हरियाणा नंबरी ट्रक को 14 गौ वंश सहित जप्त कर राजस्थान गौ वंश अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद गहन अनुसंधान और तकनीकी सबूत के आधार पर मौके से फरार आरोपियों में से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गो तस्करी के इस मामले को लेकर आमजन में भारी आक्रोश व्याप्त था जिसके परिणाम स्वरूप 13 दिसंबर 2023 को दोनों पक्षों में आपसी मारपीट की घटनाएं हुई जिस पर थाने में अन्य चार प्रकरण दर्ज हुए हैं। प्रकरण की गंभीरता को देखते पुलिस द्वारा शीघ्र ही निष्पक्ष एवं पारदर्शी अनुसंधान कर वास्तविक अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। वही मुकानगढ़ पुलिस ने मुलजिम श्रवण कुमार निवासी पुलिस थाना सदर भीलवाड़ा, मेंबर बंजारा निवासी भीलवाड़ा, मेंबर बंजारा पुत्र बिहारी बंजारा, सरमा पुत्र मेंबर बंजारा, किशन उर्फ गटटया जिला केकड़ी को गिरफ्तार किया गया है।