अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से
चिड़ावा, अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से एक बार फिर पूरे देश में एक साथ हवन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। गायत्री शक्तिपीठ के प्रवक्ता संदीप हिम्मतरामका ने बताया कि 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर 15 व 16 मई को दो दिन सुबह नौ से 12 बजे तक देश के 25 लाख घरों में गायत्री यज्ञ करने का संकल्प लिया गया है। झुंझुनूं जिले को 11 हजार घरों का लक्ष्य दिया गया है। जिसके तहत तैयारियां चल रही है। उन्होंने बताया कि चिड़ावा कस्बे के 500 घरों में हवन सामग्री का भी वितरण किया जाएगा। वहीं इसके लिए विभिन्न माध्यमों के जरिए लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि वे अपने अपने घरों में गोबर के उपलों और हवन सामग्री के साथ 15 मई रविवार को सुबह नौ से 12 बजे के दरमियान 24 गायत्री मंत्र तथा पांच महामृत्युंज मंत्र के साथ हवन करें। जो लोग 15 मई रविवार को नहीं कर पाते है। वो इसका पुण्य 16 मई बुद्ध पूर्णिमा के दिन भी कमा सकते है। आपको बता दें कि इससे पहले भी गायत्री परिवार की ओर से 15 लाख घरों में एक साथ हवन का कार्यक्रम करवाया जा चुका है। जो अपने आपमें एक रिकॉर्ड है। वहीं इस बार यह लक्ष्य 25 लाख लिया गया है। कार्यक्रम की तैयारियों में विद्याधर सोनी, रामनिवास सैनी, सत्यनारायण सैनी, गोपीराम सैनी आदि कार्यकर्ता लगे हुए है। जिले में अन्य जगहों पर भी गायत्री परिवार के सदस्य घर-घर हवन सामग्री बांटने के अपने अपने लक्ष्य के साथ काम कर रहे है। जिले भर के गायत्री परिवार के सदस्य इसे सफल बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है।