चुरूताजा खबर

अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों के लिए प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति लागू

सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया

चूरू, राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के बिंदु संख्या 81 में अनुसरण में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से राजस्थान पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कोष से अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों लिए प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति लागू की गई है। सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए नियम एवं शर्तें, आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन जिला कार्यालय में जमा होंगे। उन्होंने बताया कि आवेदक के माता-पिता में से किसी एक का सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, राजस्थान से अधिस्वीकृत पत्रकार होना आवश्यक है। अधिस्वीकृत पत्रकार की आजीविका पूरी तरह पत्रकारिता पर निर्भर हो तथा उसकी वार्षिक आय अधिकतम 8 लाख रुपए वार्षिक ही होनी चाहिए। दो संतान तक छात्रवृत्ति की पात्र होंगी। आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक को जन्म प्रमाण पत्र एवं शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी शैक्षणिक प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। आवेदक विद्यार्थी राजस्थान राज्य में राजकीय या मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान में मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम में अध्ययनरत होना चाहिए। राज्य सरकार की किसी अन्य योजना में छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहे विद्यार्थी पात्र नहीं होंगे। इस संबंध में 50 रुपए के नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पर नोटरी से अधिप्रमाणित शपथ पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। किसी भी कक्षा में पढ़ने के लिए छात्रवृत्ति केवल एक वर्ष के लिए उपलब्ध होगी। अनुत्तीर्ण होने पर उसी कक्षा के लिए दूसरी साल छात्रवृत्ति देय नहीं होगी। आवेदक को निर्धारित प्रपत्र में निर्धारित दस्तावेजों के साथ जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में आवेदन करना होगा। आवेदन के 15 दिनों के भीतर इसे मुख्यालय को अभिशंषा के साथ अग्रेषित किया जाएगा। छात्रवृत्ति की स्वीकृति आयुक्त/निदेशक स्तर के अधिकारी करेंगे। उन्होंने बताया कि कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों को प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति देय होगी। इसमें वर्ष में अधिकतम दस माह के लिए 100 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में ग्रुप एक में डिग्री एवं पोस्ट ग्रेजुएट लेवल प्रोफेशनल कोर्स के लिए होस्टलर को 13500 रुपए तथा डे स्कॉलर को 7000 रुपए, ग्रुप दो में अदर प्रोफेशनल कोर्स लीडिंग टू डिग्री, डिप्लोमा सर्टिफिकेट के लिए होस्टलर को 9500 रुपए वार्षिक तथा डे स्कॉलर को 6500 रुपए वार्षिक, ग्रुप 3 में ग्रेजुएट एंड पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस (जो पहले दो ग्रुप में कवर न हो) के लिए होस्टलर को 6000 तथा डे स्कॉलर को 3000 रुपए तथा ग्रुप 4 में सभी पोस्ट मैट्रिक्युलेशन नॉन डिग्री कोर्स के लिए होस्टलर को 4000 तथा डे स्कॉलर को 2500 रुपए वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button