झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

राशन डीलर की मनमानी

बुजुर्ग ग्राहकों को गेहुं के लिए कटवाता है चक्कर

सूरजगढ़, [के के गाँधी ] कस्बे के वार्ड नं 22-23 के उचित मूल्य की दुकान पर रहने वाला राशन डीलर जयसिंह बुजुर्ग ग्राहकों के साथ सही व्यवहार नही करता जिससे ग्राहक गेहुं लेने से कतराते है। ग्राहक महादेव कुमावत ने बताया कि दो दिन पहले वह और उसके पड़ोस का युवक गेहुं लेने जब दुकान पर पहुंचे तो कार्ड जमा करवाने के बाद काफी देर तक बैठे रहे उसके बाद महादेव को गेहुं दे दिए और उस लडक़े से बोला आपके गेहुं बाद में मिलेगें। जब उन्होनें कहा कि उनके परिवार में कोई जवान मौत हो रही है तो उसने कार्ड को फेंक दिया और बोला जावो गेहुं नही मिलेगें। दुसरे दिन जब संवाददाता ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया तो वह ग्राहकों से उलझ रहा था बुजुर्ग महिलाओं को भी बिना पोस मशीन पर अंगुठा लगवाए ही कह रहा था गेहुं कल लेकर जाना। वहां मौजूद ग्राहकों का कहना था कि हमेशा ऐसे ही परेशान करता रहता है। कोई बोलता है तो कहता है आपके गेहुं बंद करवा दुगां। विभाग को ऐसे डीलरों के खिलाफ कार्यवाही कर गरीब व बुजुर्ग ग्राहकों को राहत देनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button