नए कवारेंटिंन सेंटर का लिया जायजा
झुन्झुनू, जिला कलेक्टर उमर दिन खान ने शनिवार शाम खेतड़ी कस्बे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अजीत अस्पताल परिसर में बनने वाले नए कवारेंटिंन सेंटर का जायजा लिया और इसकी व्यवस्था में सुधार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यहाँ पर रहने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कस्बे में लगाये गए कर्फ्यू का जायजा लिया ओर कर्फ्यू की पालना शक्ति से करवाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कर्फ्यू तिथि प्रभावी रहने तक यहां पर दूध व सब्जी जैसी आवश्यक सामग्री का वितरण प्रशासन स्तर से करवाये। उन्होंने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मास्क लगाने, सेनेटाइज का उपयोग करने की भी आमजन से अपील की। जिला कलेक्टर ने कस्बे में सुपर सीपीडर सेम्पलिंग बढ़ाने के भी निर्देश सीएमएचओ को दिए। जिला कलेक्टर ने खेतड़ी में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियो के घर व मोहल्ले की व्यवस्थाओ का भी जायजा लिया और वहाँ के लोगो से कहा कि यह कर्फ्यू आप के स्वस्थय के लिए लगाया गया ह इसमें आप का सहयोग भी आवश्यक हैं, ताकि इसके संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। जिला कलेक्टर ने खेतड़ी निरीक्षण के दौरान 20 अगस्त से प्रारंभ होने वाली इंद्रा रसोई योजना की समीक्षा की ओर संचलित होने वाले स्थान पर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने खेतड़ी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक को भी संबोधित किया। इस दौरान एसडीएम शिवपाल जाट सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।