झुंझुनूताजा खबर

वालीबॉल खेल एकेडमी झुन्झुनूं बना विजेता

स्व. नौरंगराम ढूकिया की स्मृति में ऑपन वालीबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न

झुन्झुनूं, जिला मुख्यालय स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक शिक्षण संस्थान, झुन्झुनूं में स्व. नौरंगराम ढूकिया की 17वीं पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में आज गुरूवार 21 नवम्बर को शेखावाटी स्तरीय ऑपन वालीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यह जानकारी देते हुए संस्थान सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि प्रतियोगिता में शेखावाटी क्षेत्र की 17 वालीबॉल ग्रामीण व शहरी टीमों ने भाग लिया। जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्धाटन मैंच पूनियां वालीबॉल क्लब बजावा व खिदरसर ग्रामीण क्लब के बीच हुआ जिसमें खिदरसर ग्रामीण क्लब विजेता रही। सेमीफाईनल मैंच खीदरसर व डी.सी.सी. झुन्झुनूं के बीच हुआ। जिसमें डी.सी.सी. झुन्झुनूं टीम विजेता रही। प्रतियोगिता की फाईनल विजेता टीम वालीबॉल खेल एकेडमी झुन्झुनूं व उपविजेता टीम मंड्रेला क्लब मंड्रेला रही। जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्वेश्य शेखावाटी क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के प्रतिभावान व मेधावी खेल प्रतिभावों को तरासना है। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 11,000/-रूपये व उपविजेता टीम को 71,00/-रूपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने विद्यार्थियों से कड़ी मेहनत और परिश्रम के साथ आगे बढऩे का आह्रवान किया और कहा कि बडा बनने के लिए बडपन की जरूरत नहीं होती, संस्कार जरूरी है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, विनोद ढूकिया, मालीराम, मनसुख, विद्याधर जाखड़, कॉलेज प्राचार्या सुमन जांनू, राकेश झाझडिया, मंगलाराम जांगिड़, सुधीर शर्मा, कमल सिहाग आदि समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button