नेवरी की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला
झुंझुनू, कल सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय झुंझुनू में नेवरी निवासी रेशमा देवी पत्नी बनवारीलाल जाती नाई ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पेश होकर अपनी साढे 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाने के संबंध में मामला दर्ज करने की गुहार लगाई । पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए ज्ञापन में रेशमा देवी ने बताया कि 26 मई को उसकी पुत्री घर पर सो रही थी सुबह उठकर देखा तो वह घर पर नहीं मिली सभी रिश्तेदारों के यहां भी पता किया । इसके बाद उसने अपनी अलमारी खोलकर देखी तो घर में रखे हुए 45000 जो की दुकान बनवाने के लिए ब्याज पर उधार लिए थे वह व कुछ गहने घर से गायब मिले । ज्ञापन में बताया कि मेरे घर पर सुभाष पुत्र बनवारी लाल निवासी नांगल का आना जाना था सुभाष के घर पर जाकर पूछा तो उसके माता-पिता ने अभद्र व्यवहार किया और कहा कि सुभाष यहां नहीं है और ना ही तेरी लड़की है । हमें उनका कोई पता नहीं है ।पीड़िता ने बताया कि मुझे शक है की सुभाष मेरी लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया है इस संबंध में 28 मई वह 30 मई को भी पुलिस थाने गुढा में रिपोर्ट दर्ज करवाने गई थी लेकिन वहां उसकी रिपोर्ट नहीं दर्ज करके उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया । इस संबंध में कल रेशमा देवी ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित होकर मामला दर्ज करने की गुहार लगाई जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा परिवाद रसीद पावती देकर गुढा थाने को मामला दर्ज करने के लिए निर्देशित किया गया था । गुढा थाने के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है ।