चुरूताजा खबरराजनीति

सांसद राहुल कस्वां की सड़क एवं परिवहन मंत्रालय भारत सरकार के सचिव से मुलाकात

सिरसा-चूरू राष्ट्रीय राजमार्ग व राष्ट्रीय राजमार्ग-52 के फोरलेन निर्माण के दौरान विभिन्न जगहों पर ROB, VUP, CUP की मांग को लेकर

चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने सड़क एवं परिवहन मंत्रालय भारत सरकार के सचिव से मुलाकात कर सिरसा-चूरू राष्ट्रीय राजमार्ग की स्वीकृति पर चर्चा की। सांसद कस्वां ने बताया कि इस राजमार्ग हेतु 142 लाख रू. की लागत से डीपीआर बनाने का कार्य किया गया, लेकिन मंत्रालय में यह प्रौजेक्ट अभी तक लंबित पड़ा है। यह मार्ग क्षेत्र के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस राजमार्ग के बनने से पंजाब से सीधे गुजरात, महाराष्ट्र व दक्षिण भारत तक कनेक्टिविटी हो सकेगी। अत: सिरसा से चूरू वाया नोहर, साहवा, तारानगर मार्ग की राजमार्ग संख्या निर्धारित कर राशि स्वीकृत की जाये। इसके अलावा सांसद ने राष्ट्रीय राजमार्ग-52 के फोरलेन निर्माण के दौरान विभिन्न गांवों में आवश्यकतानुसार पर ROB, VUP, CUP की स्वीकृति जारी करने की मांग की। उन्होंने बताया कि फोर लेन निर्माण से पूर्व इस राजमार्ग की सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न विभागों के अधिकारीयों के साथ हमने निरीक्षण किया था। इस निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अनेक स्थानों पर दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु VUP व CUP बनाये जाने की अत्यंत आवश्यकता है। इस राजमार्ग से सम्बन्धित भांगीवाद, बाघसरा आथुना, खोटिया, ढाणी डीएसपुरा, रामसरा, ढ़ाढ़र, लाखाऊ, लादड़िया, दुधवा खारा, सादुलपुर बाईपास पर खेमाणा, ढ़ंढ़ाल व गुलपुरा के रास्ते पर, श्योपुरा व इन्दासर आदि गाँवों में VUP, CUP एवं दुधवा खारा में ROB की महत्ती आवश्यकता है। इन गाँवों में आबादी क्षेत्र एक तरफ व अन्य सभी सरकारी संस्थायें व रेलवे स्टेशन का दूसरी तरफ स्थित होना सड़़क क्रॉस करते समय दुर्घटना का बडा़ कारण बनता है। सांसद कस्वां ने इन सभी स्थानों पर आवश्यकता अनुसार ROB, VUP व CUP बनवाने की स्वीकृत जारी करने को कहा, ताकि इस राजमार्ग को दुर्घटना रहित आदर्श राजमार्ग के रूप में विकसित किया जा सके।

Related Articles

Back to top button