झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

जे जे टी में सेमीनार का किया आयोजन

श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला विश्वविद्यालय में नैनो टेक्नोलॉजी, नैनो साइंस और इसकी एप्लीकेशन विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वनस्थली विद्यापीठ से आये डॉ. परवेज अहमद अली थे। विशिष्ठ अतिथि वनस्थली विद्यापीठ से आये डॉ. प्यारेलाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेसिडेंट बी.के. टीबड़ेवाला ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि परवेज ने नैनो साइंस नैनो मेटीरियल व उसकी एप्लीकेशन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की फिजिक्स व साइंस विषय पर आधुनिक टेक्नोलोजी आधारित है इसी के द्वारा इस युग में सफलता पाई जा सकती है। वहीं डॉ. प्यारेलाल ने नैनो टेक्नोलोजी का विवरण प्रस्तुत किया और कहा कि बिना टेक्नोलोजी के नये-नये आयाम स्थापित नहीं किये जा सकते। इस अवसर पर एक ओर वक्ता वनस्थली विद्यापीठ से आई डॉ. सानिया हासमी ने वेस्टेज वाटर के बारे अपने अनुभव बांटे। स्वागत भाषण डॉ. शशी मोरोलिया ने दिया तो धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मधु गुप्ता ने दिया। इस अवसर पर डॉ. कुलदीप शर्मा ने सरस्वती वंदना की ओर पूर्व में सभी अतिथियो द्वारा मॉ सरस्वती के आगे द्वीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button