शानदार प्रदर्शन के साथ श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी बना पुरुष एवं महिला वर्ग में विजेता
झुंझुनू, चुड़ैला में स्थित श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन के पुरुष व महिला के टूर्नामेंट 2024-25 के समापन में श्रीमती उमा टीबड़ेवाला एवं चेयरपर्सन डॉ. विनोद टीबडेवाला की आतिथ्य में किया गया। जिसमें देश की सभी टॉप क्वालीफायर यूनिवर्सिटी की टीमों ने भाग लिया।
आयोजन सचिव डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनूं ने एसआरएम यूनिवर्सिटी, चेन्नई को 3-0 से हराया। महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनूं ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा को 2-0 से हराया। दोनों ही वर्ग में पहला स्थान प्राप्त कर जेजेटी यूनिवर्सिटी यह कारनामा करने वाली राजस्थान की पहली यूनिवर्सिटी बनी है। इससे पहले किसी भी वर्ग में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट में कोई भी यूनिवर्सिटी ये कारनामा नहीं कर पाई थी। पूरे टूर्नामेंट के दौरान पुरुष टीम कोच हरेंद्र मलिक और महिला टीम कोच मीनू राणा टीम के साथ मौजूद रहे।
इस तरह पुरुष वर्ग में पहला स्थान श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनूं ने प्राप्त किया, दूसरा स्थान एसआरएम यूनिवर्सिटी, चेन्नई ने और तीसरा स्थान संयुक्त रूप से पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ और चितकारा यूनिवर्सिटी, पंजाब ने हासिल किया। महिला वर्ग में पहला स्थान जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनूं ने प्राप्त किया, दूसरा स्थान लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा ने और तीसरा स्थान महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक ने हासिल किया।
प्रेसिडेंट डॉ दवेंद्र सिंह ढुल ने अपना उद्बोधन देते हुए बताया कि यह जिम्मेदारी भारतीय विश्विद्यालय संघ द्वारा जेजेटी यूनिवर्सिटी को दी गई थी यह इस सत्र का पांचवां टूर्नामेंट सफलतापूर्वक आयोजित कराया गया है जिसमें देश के लगभग 200 बैडमिंटन खिलाड़ीयों ने भाग लिया। सभी विजेता टीमों को श्रीमती उमा टीबड़ेवाला के कर कमल द्वारा ट्राफियां प्रदान की गई इस अवसर पर जेजेटी के चेयरपर्सन डा. विनोद टिबड़ेवाला ने विजेता टीमों को 25-25 हजार रुपए नगद पुरस्कार सहित महिला एवं पुरुष टीम के कोच को नगद पुरस्कार की घोषणा की। खेल निदेशक डॉ. अरुण कुमार ने इस आयोजन की सफलता के लिए सभी ऑफिशियल्स और कमिटी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने टेक्निकल डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ सूर्य कुमार यादव और डॉ मंजू अरोड़ा की निष्पक्ष और समर्पित भूमिका के लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इन सभी कमिटी सदस्यों ने पूरे आयोजन के दौरान अपनी ज़िम्मेदारियाँ निष्ठा और समर्पण से निभाईं, जो इस सफल आयोजन का प्रमुख कारण रहा।
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला और निदेशक संपदा इंजी बालकृष्ण टिबड़ेवाला ने हर्ष जताते हुए इस खेल आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दी हैं। इस मौके डॉ मधु गुप्ता, डॉ रामदर्शन फोगाट, डॉ अंजू सिह, डॉ अमन गुप्ता, डॉ मनोज गोयल, पीआरओ डॉ रामनिवास सोनी, डॉ इकराम कुरैशी, डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ नाजिया हुसैन, डॉ सोनू सारण, डॉ नीतू सिंह, डॉ सुशीला दुबे, कपिल जानू, भानु पांड्या, तबरेज खान एवं अन्य सभी स्टाफ सदस्य समापन समारोह में मौजूद रहे।