झुंझुनूताजा खबर

भाजपा ने की झुंझुनूं विधानसभा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक

सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया एवं लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने लिया भाग

झुंझुनूं, भारतीय जनता पार्टी की झुंझुनूं विधानसभा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक आज डिजिटल तकनीक के माध्यम से संपन्न हुई। बैठक में सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया एवं लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक पूनिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक करके दुनिया को भारत की ताक़त का आभास कराया तथा साथ ही उन्होंने देश के सैनिक बलों को और अधिक मज़बूती प्रदान करने के लिए सी डी एस का गठन किया। ये मोदी की नेतृत्व क्षमता का ही प्रभाव है कि आज दुनिया भारत के गुणगान करती है । कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना चलाकर देश के किसानों के खोए हुए आत्मविश्वास को जगाने का काम किया है। मोदी सरकार की जनधन योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना जैसी अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं देश के विकास में वरदान साबित हुई । इस बैठक में जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने स्वागत भाषण दिया। इस दौरान कार्यक्रम के झुंझुनू विधानसभा प्रभारी राम निरंजन पुरोहित, जिला मंत्री सुनील लांबा, झुंझुनू शहर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा, झुंझुनूं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बहादुर मल स्वामी, जिला समन्वयक प्यारेलाल ढूकिया, ज़िला संयोजक संजय मोरवाल, कुलोद ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सतीश खींचड, बगड़ मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह, सुल्ताना मंडल अध्यक्ष बलजीत शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश सहल, नवल स्वामी, विकास पुरोहित, सुभाष सैनी, महेन्द्र सोनी, नरेन्द्र शर्मा, पुरुषोत्तम सैनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए भाग लिया ।

Related Articles

Back to top button