चूरू कोषाधिकारी रामधन ने बताया
चूरू, राजस्थान सरकार के समस्त कार्मिकों के पे-मैनेजर साफ्टवेयर पर उपलब्ध मास्टर डाटा की शुद्धता की जांच आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा स्वयं के लॉगिन से की जा कर अन्तिम अधिकृति हेतु विभागाध्यक्ष को भिजवाना होगा। चूरू कोषाधिकारी रामधन ने बताया कि समस्त आहरण वितरण अधिकारी तत्काल डिजिटल स्गिनेचर सर्टिफिकेट प्राप्त कर अपने स्वयं के लॉगिन से पे-मैनेजर पर रजिस्ट्रेशन कर वेरीफिकेशन हेतु कोष कार्यालय या उप कोष कार्यालय में ई-मेल द्वारा पत्र भिजवाना सुनिश्चित करें। वेरीफिकेशन के उपरान्त पे-मैनेजर से विपत्र प्रोसेस किया जाना संभव होगा। आहरण वितरण अधिकारियों के स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही के विस्तृत निर्देश वित्त विभाग की अधिकारिक वेबसाईट पर भी उपलब्ध है तथा कोषालय स्तर पर सभी आहरण वितरण अधिकारियों को उनके ई-मेल पर भी भिजवाये गये है। कोषाधिकारी ने बताया कि माह जून देय जुलाई का संवेतन आहरण एवं वितरण अधिकारी के वेरिफाईड डिजिटल हस्ताक्षर के आधार पर ही आहरित हो सकेंगे। माह जून के वेतन भुगतान में किसी तरह के विलम्ब के लिए संबंधित आहरण वितरण अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। कोषाधिकारी ने समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों से कहा है कि किसी भी तरह की तकनीकी समस्या अथवा विपत्रों के बारे में किसी तरह की जानकारी हेतु अधिनस्थ कार्मिकों को कोषालय में नहीं भेज कर कोषालय के ई-मेल के माध्यम से सम्पर्क किया जा सकता है।