चुरूताजा खबर

पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत बकाया कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें – स्टेट नोडल ऑफिसर

जिला कलक्टर संदेश नायक ने किया निर्देशित

चूरू, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के स्टेट नोडल ऑफिसर एवं सहकारी समितियां के अतिरिक्त रजिस्ट्रार ने जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत बकाया कार्यों को शीघ्र करने के निर्देश जारी किये हैं। जिला कलक्टर संदेश नायक ने समस्त तहसीलदार, कोषाधिकारी व सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक को निर्देशित किया है कि वे भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 15 हजार 831 आधार आधारित नाम का मिलान पीएम किसान पोर्टल पर दर्ज नाम से करवाना, पीएमएफएस द्वारा विभिन्न कारणों से निरस्त 3 हजार 21 आवेदन पत्रों को दुरूस्त करवाना, सत्यापन के अभाव में 4 हजार 209 रूकवाये गये खातों में सत्यापन उपरान्त भुगतान करवाना एवं पीएम किसान पोर्टल पर सीधे आवेदन कर रहे किसानों का सत्यापन करना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button