चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

निशुल्क चिकित्सा शिविर में 218 मरीजों ने उठाया लाभ

बाबा उमदसिंह कॉलेज में

बुहाना(के के गाँधी) उपखंड के बाबा उमदसिंह कॉलेज में ठाकुर परहलाद सिंह तवर की 24 वी पुण्यतिथि पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 218 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई। शिविर का शुभारंभ पूर्व प्रधान नीता यादव भाजपा नेता भारत बोहरा जिला उपाध्यक्ष रतन सिंह तवर उपप्रधान राजपाल सिंह तवर ने फीता काटकर किया। आयोजक कुलदीप सिंह तवर ने बताया कि दिल्ली के डॉ जोगेंदर सिंह की टीम ने दमा शुगर पथरी की जांच कर इलाज किया। इसके अलावा मरीजों में खांसी बुखार गठिया आदि की तादाद अधिक रही शिविर में परहलाद सिंह तंवर की पत्नी रामवती देवी की ओर से सभी मरीजों को जांच दवाई निशुल्क उपलब्ध कराई गई। पूर्व सरपंच पुष्पा तवर, डॉक्टर ज्योति, विमला कुमारी संतोष कुमार, प्रताप सिंह, कृपाल सिंह, कुलदीप, संदीप, सतीश, राजेंद्र, हरिप्रसाद ,महेंद्र सिंह तोमर, दिलीप सिंह, रतन यादव, गोपाल, मंजू यादव, सुरेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button