ताजा खबरसीकर

सीकर में मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर बैठक

जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा है कि वे मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की प्रस्तावित जिले में 6 से 9 अप्रेल तक जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों नीमकाथाना, खण्डेला, दांतारामगढ़, श्रीमाधोपुर में होने वाले जनसंवाद कार्यक्रमों में उन्हें सौंपे गए समस्त दायित्वों की समुचित व्यवस्थायें समय पर पूर्ण करना सुनिश्चत करें। वे सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री की 6 से 9 अप्रेल तक प्रस्तावित यात्रा के सम्बन्ध में की जाने वाली तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भूमि आंवटन सेे सम्बन्धित किसी विभाग को कोई प्रकरण बकाया चल रहा है तो उसकी जानकारी देवें ताकि भू-आंवटन की कार्यवाही पूर्ण की जा सके। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को ग्रामीण गौरव पथों के सड़क निर्माण के दौरान बीच में आ रहे विद्युत पोलों को अविलम्ब हटाने, शिक्षा विभाग को पेयजल विहीन विद्यालयों में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति करना सुनिश्चत करने, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को चला, हसामपुर में पेयजल समस्या का समाधान अविलम्ब करने, व्यक्तिगत लाभकारी योजनाओं से सम्बन्धित लाभार्थियों की सूची सम्बन्धित विकास अधिकारी एवं क्षेत्रीय विधायक को भी भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पी.आर.ओ चान्दोलिया को चारो विधानसभा क्षेत्रों में लगायी जाने वाली विकास प्रर्दशनी के लिए सभी विभागो के अधिकारियों से सम्बन्धित क्षेत्रो के छाया चित्र एवं केप्शन की जानकारी मंगवाकर होर्डिंगस तैयार करवाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के 6 से 9 अप्रेल तक जनसंवाद होने के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत समस्त विभाग राज्य सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों की सूचनाएं, बजट घोषणा की 4 वर्षो की प्रगति, उद्घाटन होना होगा तो योजना के नाम सहित भिजवाना सुनिश्चत करें। उन्होंने जिले की विधानसभा वार प्रमुख उपलब्धियों, तुलनात्मक उपलब्धियां, फ्लेगशीप योजना एवं विभागीय इश्यूज की 13 दिसम्बर 2013 से 31 मार्च 2018 तक की सूचनाएं मुख्य आयोजना अधिकारी कार्यालय में तत्काल भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम स्थल पर जिले की उपलब्धियों से सम्बन्धित विकास प्रदर्शनी लगेगी जिसमें सम्बन्धित विभाग विभागीय योजनाओं के गुणवत्ता पूर्ण फोटो होर्डिंग्स तैयार करवाकर लगाना सुनिश्चत करें। होडिर्ंग्स में योजना का नाम, स्थान, दिनांक का स्पष्ट उल्लेख करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश, सीईओ सुखवीर सिंह चौधरी ,एसीईओ अनुपम कायल सहित विभागीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button