सेव हेल्थ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा
दातारामगढ़ (नरेश कुमावत ) कस्बे के काटिया गांव में सेव हेल्थ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नरेगा कर्मियों को मास्क वितरित किए गए। ट्रस्ट द्वारा मास्क बाटने का अभियान अभी तक जारी है। राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए आमजन को सुरक्षित करने के लिए अपने दिशानिर्देश में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। तभी से ट्रस्ट ने मास्क बांटने की गतिविधि को और तेज कर दिया एक मास्क बैंक के रूप में दातारामगढ़ तहसील के क्षेत्र में हर पंचायत में मास्क बांटे जा रहे हैं। ट्रस्ट के अध्यक्ष रामफूल कसाना ने बताया कि हमारे संस्था लॉक डाउन लेकर अभी तक जरुरतमंद को मास्क वितरण का कार्य कर रही है। समय समय पर जरुरतमंद व गरीब लोगों को राशन सामग्री भी उपलब्ध करा रही है। इस मौके पर पदाधिकारी सुरेश रणवा, चंदा देवी, दुर्गा देवी, नरेश कुमावत, पूरणमल कुमावत, सहित नरेगा कर्मी मौजूद थे।