झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

ज्योति विद्यापीठ बगड़ में हुआ करियर काउंसलिंग प्रोग्राम

बगड़, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग प्रोग्राम करवाया गया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सी.ए. जिम्मी मोदी, करियर काउंसलर आई.सी.ए.आई . तथा सहयोगी निकिता सैनी एवं यश शर्मा भी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम संस्था प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी एवं प्रधानाचार्य किरण सैनी एवं बद्री विशाल जांगिड़ ने उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गायन के माध्यम से स्वागत एवं सत्कार किया। सेमिनार के माध्यम से मोदी ने बताया कि शिक्षा में अपने करियर की शुरुआत करने के लिए विद्यार्थी को सोच समझकर निर्णय लेना चाहिए और अपनी रुचि के अनुसार सही विषय का चयन करना चाहिए। उन्होंने सेमिनार के माध्यम से आने वाले समय में सी.ए.एवं कॉमर्स के महत्व के बारे में सभी विद्यार्थियों को अवगत करवाया । कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने मोटिवेशनल सेमिनार के माध्यम से विद्यार्थियों में विषय चयन संबंधी रुचि पैदा करने तथा रुचि पूर्ण तरीके से पढ़ाई के लिए प्रेरित करने हेतु सी.ए. जिम्मी मोदी को धन्यवाद दिया एवं विद्यालय परिसर में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक अध्यापको का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button