झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

‘कर्म ही पूजा है’- किशन गोपाल रूंगटा ने कहा

ज्योति माहेश्वरी फाउण्डेशन द्वारा संचालित संस्थानों के वार्षिकोत्सव मे

बगड़ , ज्योति माहेश्वरी फाउण्डेशन द्वारा संचाालित शिव ओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, कृष्णा देवी माहेश्वरी फार्मसी कालेज एवं बगड़ इंस्टीट्यूट फाॅर ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स का सामूहिक वार्षिकोत्सव मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैप्टन राजस्थान (रणजी ट्राॅफी, दलीप टाॅफी सैंट्रल जोन) एवं पूर्व राष्ट्रिय चयनसमिति, अध्यक्ष किशन गोपाल रूंगटा थे। विशिष्ट अतिथि महामण्डलेष्वर अर्जुन दास महाराज, दादू द्वारा बगड़ रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्योति माहेश्वरी फाउंण्डेशन, अध्यक्ष,ज्योति कुमार माहेश्वरी द्वारा की गई, जिनके साथ डॉ नरेश सोमानी, उपाध्यक्ष के.एम.पी.सी. एवं संस्थान सचिव आर.ए.माया राम का मंच पर आसीन रहे । मुख्य अतिथि द्वारा परिसर का अवलोकन कर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार किये गये माॅडलों एवं विभिन्न वर्कशॉप में उपयोग होने वाली नवीनतम मशीनों व उपकरणों की जानकारी प्राप्त कर संस्थान परिसर में दिये जा रहे श्रेष्ट प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कुशल प्रायोगिक ज्ञान को बढाने व लगन से कार्य करने पर बल दिया। ज्योति कुमार माहेश्वरी ने स्वागत भाषण एवं तीनों संस्थानों के वार्षिक प्रतिवेदन के माध्यम से संस्थानो के सालभर के क्रियाकलापों की जानकारी प्रस्तुत की उन्होनें बताया कि15 वर्ष में आई.टी.आई से 4207 प्रशिक्षणार्थियों ने कुशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार की प्राप्ति की है। राजस्थान सरकार द्वारा जारी फिटर अनुदेश कों भर्ती के 59 पदों पर बगड़ आई.टी.ओ.टी के 17 प्रशिक्षणार्थियों का चयन होने पर चयनित प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी अध्यक्ष महोदय ने बताया कि बगड़ आई.टी.ओ.टी में फिटर एवं इलेक्ट्रीशिन व्यवसाय में प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसके साथ ही नवीन सत्र से मैकेनिक डीजल एवं कम्प्यूटर साॅफ्टवेयर एप्लीकेशन (सी.एस.ए) ट्रेड की 02-02 इकाईयों का प्रारम्भ होने जा रहा है, जिसकी प्रक्रिया जारी है।ज्योति कुमार माहेश्वरी ने कृष्णा प्रोसेसर प्रा. लिमिटेड, मुम्बई को संस्थान परिसर में 40किलो वाट का सोलर प्लांट लगवाये जाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।विशिष्ट अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में प्रषिक्षणार्थियों को एकांग्र होकर कड़ी मेहनत करने व फल की आशा न करते हुए निष्काम भाव सें निरंतर प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया। डॉ नरेश सोमानी, उपाध्यक्ष के.एम.पी.सी. द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। परितोषिक वितरण समारोह में तीनों संस्थानों मे उत्कृष्ट परिक्षा परिणाम देते वाले अनुदेशकों प्रेम प्रकाश, विजय कुमार, विकास झांझड़िया को एवं सांस्कृति कार्यक्रम की तैयारी के लिए आनन्द सिंह व दीपशिखा निगम को अतिथियों ने शॉल उढ़ाकर प्रतीक चिन्ह भेंट किये, इसी क्रम में तीनों संस्थाओं के टाॅपर, खेल-कूद प्रतियोगिताओं के विजेता व उपविजेता, श्रेष्ठ खिलाड़ी, श्रेष्ठ माॅडल निर्माता, श्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थियों एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में श्रेष्ठ प्रस्तुतियों को नगद पुरस्कार सहित प्रतीक चिन्ह व प्रमाण-पत्र अतिथियों द्वारा भेंट किये गये। सी.एफ.ओ. विकास खटोड. एवं तीनों संस्थानो के प्राचार्य ने पधारेहुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन विशिष्ठ समूह अनुदेशक ओमप्रकाश शर्मा द्वारा किया गया । इस अवसर पर माहेश्वरी परिवार की महिन्द्रा सोमानी, इंदूमाहेष्वरी, डाॅ. राजकुमारी सोमानी, नवीता सोमानी एवं उप जिलाप्रमुख बनावासीलाल सैनी, राजस्थान युनिवर्सिटी हेल्थसांइस के पूर्व रजिस्ट्रार सुभाष पंत,स्टाफ सदस्य, प्रषिक्षणार्थियों सहित गाॅंव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button