ताजा खबरसीकर

आज रवाना होंगे मतदान दल

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 को सीकर जिले में मतदान 19 अप्रेल को निर्धारित मतदान केन्द्रों पर होना नियत हैं। 18 अप्रेल को मतदान दल, सेक्टर ऑफिसर, माईक्रों ऑब्जर्वर इत्यादि को अन्तिम प्रशिक्षण देकर ईवीएम, वीवीपेट तथा मतदान सामग्री के साथ रवाना किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सीकर, खण्डेला, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर के मतदान दल श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय, सिल्वर जुबली रोड़ सीकर से तथा फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, धोद, दांतारामगढ विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दल राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय सांवली रोड़ सीकर से रवाना होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी चौधरी ने बताया कि फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदान सामग्री मोदीसन राजकीय महाविद्यालय, रामगढ़ रोड़ फतेहपुर मे जमा होगी, अन्य सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतदान सामग्री प्राप्ति स्थल पर ही जमा की जायेगी।
]उन्होंने बताया कि पूरे जिले में 2102 मतदान केन्द्रों पर कुल 2102 मतदान दलों को रवाना किया जायेगा तथा इनके साथ एक-एक पुलिसकर्मी साथ होगें। उन्होंने बताया कि ईवीएम मशीनों की तैयारिया पूर्ण कर ली गई है तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 8 मतदान केन्द्र पूर्णतया महिला कार्मिकों द्वारा प्रबंधित तथा 8 मतदान केन्द्र पूर्णतया युवाओं द्वारा प्रबन्धित एवं प्रत्येक विधानसभा में एक दिव्यांग बूथ बनाया गया है जिसे दिव्यांग कार्मिक ही प्रबंधित करेंगे ।
उन्होंने बताया कि सीकर संसदीय क्षेत्र में 22 लाख 32 हजार 334 मतदाता है जिनकों फोटो वोटर स्लिप उपलब्ध करवाई गई हैं ताकि उसमे वह अपना विवरण देखकर सुविधा पूर्वक मतदान कर सकें। इसके अलावा चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं के मतदान के लिए ईपिक कार्ड के अतिरिक्त 12 अन्य फोटो आईडी कार्ड अनुमत किए है ताकि पहचान में सुविधा हो सके। उन्होंने कहा कि 19 अप्रेल को अपने मताधिकार का प्रयोग आवश्यक रूप से करें व शत-प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र के इस महा पर्व को सफल बनाये।

Related Articles

Back to top button