अपराधझुंझुनूताजा खबर

कार्रवाई की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

7 अगस्त को नुआगांव में नाली में पानी निकासी की बात के विवाद में धक्का मुक्की में महिला की हुई थी मौत

झुंझुनू, 7 अगस्त को झुंझुनू के नुआगांव में एक वृद्ध महिला जमशेद बानू की धक्का-मुक्की के दौरान हुई मौत के मामले को लेकर आज नुआ गांव के ग्रामीण व मृतक जमशेद बानो के रिश्तेदारों ने झुंझुनू पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है । जमशेद बानो के रिश्तेदारों ने बताया कि नाली में पानी निकासी के विवाद को लेकर हुई धक्का-मुक्की में महिला की मौत हो गई थी । उनके ही पड़ोस में रहने वाले अनीश और मुबारिक को 2 दिन में पुलिस ने गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था । मगर आज 4 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है और ना ही आरोपियों को गिरफ्तार किया है । इस बात को लेकर आज नुआगांव के ग्रामीण और रिश्तेदारों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है । जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आमरण अनशन करने व थाने का घेराव करने की चेतावनी दी गई है ।

Related Articles

Back to top button