झुंझुनूताजा खबर

ग्राम पंचायत अपने क्षेत्र में बिना लाइसेंस के स्वर्ण आभूषण विक्रेता एवं अनिवार्य प्रमाणन पर निगरानी रखें – हलचल

झुंझुनूं, जिला परिषद सभागार मै मंगलवार को सूरजगढ़, सिंघाना, खेतड़ी एवं मंडावा ब्लॉक के सरपंचो एवं ग्राम विकास अधिकारीयो को भारतीय मानक ब्यूरो भारत सरकार के रिसोर्स पर्सन विजेंद्र प्रकाश हलचल अध्यक्ष कंज्यूमर एक्शन एंड प्रोटेक्शन सोसाइटी ने सरपंच एवं सचिव को मानक संवेदीकरण प्रशिक्षण दिया l जिसमें उन्हें हॉलमार्क, सेवा प्रदाता क्षेत्र का मैनेजमेंट सिस्टम मार्क, इको फ्रेंडली मार्क, आईएसआई मार्क, इलेक्ट्रॉनिक स्टैंडर्ड मार्क, ई-कॉमर्स मार्क के बारे में के बारे में बताया गया। संवेदीकरण में पंचायत क्षेत्र में उपभोग किए जाने वाले सामान एवं सेवा क्षेत्र पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया जिसमें मैनेजमेंट सिस्टम के अंतर्गत बैंकों की कार्य प्रणाली, बिजली कंपनियों की कार्य प्रणाली, पेट्रोल पंप की कार्यप्रणाली, रेलवे एवं एयरलाइंस की कार्यप्रणाली के लिए दिए जाने वाले आइसो चिन्ह 9000 विशेष रूप से चर्चा की गईl

हलचल ने ग्राम पंचायत के सचिव एवं सरपंच को भारत सरकार की मंशा अनुसार स्टैंडर्ड मार्क के उपभोग एवं अपने क्षेत्र में निगरानी के लिए कार्य करने हेतु प्रशिक्षित किया l उन्होंने बताया कि जिन वस्तुओं का लाइसेंस अनिवार्य रूप से लिया जाना है वह बिना लाइसेंस के उसे क्षेत्र में विक्रय एवं निर्माण नहीं की जा सकती है l जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी अभिषेक चौबदार ने विश्वकर्मा कौशल योजना के बारे में व कंज्यूमर एक्शन एंड प्रोटेक्शन सोसाइटी के झुंझुनू प्रभारी सुभाष चंद्र लखेरा उपभोक्ता संरक्षण कानून के बारे में बताया। रिसोर्स पर्सन विजेंद्र प्रकाश हलचल ने परिचय सत्र के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, ओपन सत्र शुरू हुआ जिसमें सभी ने अपने प्रश्नों का उत्तर पाया सभी सरपंच एवं सचिव को बी आई स केयर एप डाउनलोड करवा कर प्रैक्टिकल रूप से वास्तु जांच करने एवं शिकायत करने के बारे में भी समझाया गया। बुहाना, उदयपुरवाटी व नवलगढ़ पंचायत समितियो के सभी सरपंचों एवं ग्राम विकास अधिकारियों के लिए बुधवार को सुबह साढ़े नो बजे से दिन में एक बज तक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button