झुंझुनूताजा खबर

केडिया व टीबड़ा बने सेवा की मिशाल

कोरोना महामारी के दौरान

झुंझुनू, कोरोना महामारी के दौरान महासंकट का मुकाबला करने के लिए समाज के बहुत से लोगों ने अपने अपने हिसाब से सेवा देना शुरू किया है। इसी कड़ी में झुंझुनू के दो युवा व्यवसाई मान नगर निवासी मनीष केडिया व बाकरा निवासी विनय टीबड़ा ने पिछले 20 दिन से एक अलग ही सेवा अभियान शुरू कर रखा है।यह दोनों युवा व्यवसाई सुबह शाम अपने घर से नींबू की चाय बनाकर थरमस में ले जाकर जिले के कलेक्ट्रेट के सभी ऑफिस,एसपी ऑफिस, क्राइम ब्रांच ऑफिस,पासपोर्ट कार्यालय,सहित विभिन्न कार्यालयों में तथा थाना कोतवाली से लेकर सदर थाने तक पूरे शहर मे सेवा दे रहे सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चाय पिलाते हैं। ये प्रशासन की एडवाइजरी का भी पूरा ध्यान रखते हैं। मास्क लगाकर हाथों में ग्लब्स पहनते हुए सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम को 6:00 बजे तक पूरे शहर में घूम घूम कर थरमस में नींबू चाय सप्लाई करते हैं। इसके अलावा ये कार्मिकों को जरूरत के हिसाब से सैनिटाइजर, मास्क भी निशुल्क उपलब्ध करवाते हैं। साथ ही जहां कहीं इनको आम नागरिक मिलते हैं उनको सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी समझाते हैं। इस तरह का सेवा कार्य जिले में अपने किस्म का पहला ही है। सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने इनके सेवा कार्यों की बहुत प्रशंसा की है।

Related Articles

Back to top button