झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

न्यू राजस्थान प्रिंस इन्टरनेशनल एकेडमी इस्लामपुर का वार्षिकोत्सव व अंगे्रजी माध्यम का उद्घाटन समारोह पूर्वक सम्पन्न।

कस्बें के न्यू राजस्थान प्रिंस इन्टरनेशनल एकेडमी सी. सै. स्कूल मे 13 वा वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया तथा अंग्रजी माध्यम शांखा का उद्घाटन महामण्डलेश्वर श्री अर्जुनदास जी महाराज के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती नानी बाई जांगीड ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप मे समाजसेवी नेमीचन्द जानू ने शिरकत की। अति विशिष्ट अतिथि के रूप मे जिला शिक्षा अधिकारी टी आर मीणा ने समारोह मे बोलते हुए कहा कि वर्तमान मे शिाक्षा के साथ बच्चों को संस्कार देना जरूरी है। यह कार्य कुछ ही शिक्षण संस्थान कर पाते है। उनमे से एन आर प्रिंस भी एक है। उन्होने कहा कि बच्चों की अभिरूचि को ध्यान मे रखकर ही उन्हे अपना क्षेत्र चुनने के लिए प्रेरित करना चाहिये। संस्थान के चैयरमैन देवेन्द्र सिंह काली पहाडी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। तथा संस्थान की उपलब्धियों पर बोलते हुए कहा कि हमारा संस्थान कोयलों मे से हीरे चुनने का कार्य करता है। इस अवसर पर संस्थान के नव प्रतिष्ठान शहीद प्रशांत बुन्देला बगड स्पोर्टस एण्ड डिफेंस एकेडमी के पम्पलेट का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया। समारोह मे माखर सरपंच बन्टेश देवी ने भी सम्बोधित किया। समारोह मे विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया। इससे पूर्व महामण्डलेश्वर श्री अर्जुनदास जी महाराज द्वारा मां सरस्वती की पूजा स्तुति कर अंगे्रजी माध्यम के कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। समारोह मे समाज सेवी शरीफ बैग, महावीर प्रसाद गोठवाल, चार्टेट अकाउण्टेट अनुज भालोठिया, बनवारी लाल गर्वा, राजेन्द्र जांगीड कालीपहाडी, शिक्षाविद् महेश कुमार वर्मा, राजेश शर्मा, हीरालाल गर्वा, गिरिराज शर्मा, श्रीमती राजेश शेखावत, प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार सोनी सहित क्षेत्र की शिक्षा जगत की विभूतियों के साथ ग्राम के गणमान्य लोगों ने भी शिरकत की। समारोह मे पघारे भामाशाहांे द्वारा संस्थान की मदद के लिए विभिन्न प्रकार की घोषणाएं भी की गयी। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश चन्द्र द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button