ताजा खबरसीकर

खाटूश्याम फाल्गुन मेला 2025 : नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेटों के आदेश में आंशिक संशोधन

सीकर, जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट मुकुल शर्मा ने संशोधित आदेश जारी कर श्री श्याम बाबा लक्खी मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूर्व में नियुक्त् ड्यूटी मजिस्ट्रेटों के आदेश में आंशिक संशोधन किया है।

आदेशानुसार सैक्टर-7 में 28 फरवरी 2025 से 11 मार्च 2025 तक द्वितीय पारी में रात्रि 10 बजे से प्रात: 10 बजे तक ज्वाला सहाय मीणा एसीईएम द्वितीय सीकर को यातायात पार्किंग एवं मण्डा खाटू सड़क से रींगस —खाटू सड़क के मध्य का सम्पूर्ण यातायात पार्किंग क्षेत्र, सैक्टर—6 में प्रथम पारी में प्रात:10 बजे से रात्रि 10 बजे तक अनिल खण्डेलवाल वरिष्ठ महाप्रबंधक क्षेत्रीय प्रबंधक रीको सीकर को अलौदा तिराहा, दांता रोड़, पीडब्ल्यू चौकी, मंदिर के पीछे थाने के आस—पास का क्षेत्र, अलोदा सड़क से दांता सड़क तक का सम्पूर्ण वाहन निर्गमन क्षेत्र, सैक्टर 8 में द्वितीय पारी में रात्रि 10 बजे से प्रात:10 बजे तक भोमसिंह मीणा नायब तहसीलदार पाटन को रींगस खाटू मार्ग, मण्ढा मोड से सरगोठ एवं सम्पूर्ण रींगस कस्बा, सैक्टर —4 में प्रथम पारी में प्रात:10 बजे से रात्रि 10 बजे तक डॉ. लक्ष्मण सिंह बाजिया को चारण खेत ग्राउण्ड से केरपुरा तिराहा होते हुए रींगस रोड़ तक सम्पूर्ण डायवर्जन मार्ग तक के क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेटस, प्रशासनिक अधिकारी, अपने—अपने सैक्टर में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए नियुक्त पुलिस पर्यवेक्षण अधिकारी से समन्वय रखेंगे तथा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नीमकाथाना एवं मेला मजिस्ट्रेट के निरन्तर सम्पर्क में रहेंगे।

Related Articles

Back to top button