चिकित्साताजा खबरसीकर

कोरोना रोकथाम व नियंत्रण के लिए थर्मल स्कैनर सहित किट वितरण किया

भामाशाह ने सीएचसी जाजोद में

जाजोद [ अरविन्द कुमार] सीकर जिलेवासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अनेक भामाशाहों ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया है।ये भामाशाह जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री के किट वितरण कर रहे है। इनमें एक भामाशाह ऐसे भी है जिन्होंने आज खंडेला पंचायत समिति के जाजोद गाँव में स्थित सीएचसी के स्टाफ को कोरोना वायरस रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु आवश्यक सामग्री वितरण की।जाजोद सीएचसी प्रभारी डॉ. देवेंद्र कुमार लाटा ने बताया कि कृष्ण कुमार, बसंत कुमार महर्षि बामनवास वालो की तरफ से सीएचसी जाजोद एवं आरबीएसके टीम खंडेला को एक-एक थर्मल स्केनर तथा पीएचसी बामनवास को सैनिटाइजर, गल्पस एवं फेस मास्क वितरण किए।इस अवसर पर स्वास्थय विभाग जाजोद प्रभारी डॉ.देवेन्द्र कुमार लाटा, डॉ.सीताराम चौधरी, डॉ.शशिकांत शर्मा, डॉ मंगलचंद गुर्जर, डॉ.प्रभुदयाल देवन्दा आदि चिकित्सक़ मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button