ताजा खबरनीमकाथाना

पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

समाधान नही होने पर आंदोलन

नीमकाथाना, ग्राम पंचायत नरसिंहपुरी के ढाणी बुध सिंह के ग्रामीणों ने ढाणी में पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग नीमकाथाना में विरोध प्रदर्शन कर सहायक अभियंता बलबीर सैनी को ज्ञापन दिया। वही अधिकारियों ने समस्या हल करने का आश्वासन दिया। पूर्व सरपंच गोपाल सैनी ने बताया कि ढाणी बुध सिंह में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत बनाई गई पानी की टंकी का निर्माण भी अधूरा है, ट्यूबवेल से टंकी तक डाली की पाइपलाइन भी अधूरी है ट्यूबवेल में पाइप मोटर के कमी के कारण ट्यूबवेल भी चालू नहीं हुई है। इसके अलावा जलदाय विभाग के द्वारा की हुई एक अन्य ट्यूबवेल की गहराई कम होने के कारण पानी नहीं दे रही है। इसलिए ढाणी बुध सिंह में पानी की भयंकर समस्या होने के कारण जल जीवन मिशन योजना में निर्मित ट्यूबवेल पाइपलाइन टंकी का कार्य पूरा करते हुए, अन्य एक ट्यूबवेल को गहरा करवाते हुए पाइप उच्च क्वालिटी की मोटर डालते हुए और पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से करवाई जाए। ग्रामीणों ने कहा कि पानी की समस्या की ओर शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया तो ग्रामीण लामबंद होते हुए आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

इस अवसर पर यह रहे \ मौजूद-
ग्राम पंचायत नरसिंहपुरी पूर्व सरपंच गोपाल सैनी,कालू सिंह वार्ड पंच, नाहर सिंह, नंद सिंह, मदन सिंह, भंवर सिंह, नरेंद्र सिंह, सरदार सिंह, मनोहर सिंह, जगदीश सिंह, पुरु सिंह, रेवत सिंह, भंवर सिंह सहित आदि ग्रामीण मौजूद थे

Related Articles

Back to top button