ताजा खबरसीकर

रास्ते के लिए ग्राम पंचायत को निशुल्क भूमि दान की

ग्रामीणों की वर्षों पुरानी रास्ते की समस्या का हुआ समाधान

सीकर, नीमकाथाना तहसील के निकटवर्ती ग्राम सिरोही में कई वर्षों से मुख्य रास्ता नही होने से गांव वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए डॉक्टर जी एल लूनिया सेवानिवृत्त पशुपालन संयुक्त निदेशक के बड़े भाई की विधवा पुत्रवधू अनीता देवी पत्नी स्व. श्रवण कुमार ने सरपंच जयप्रकाश कस्बा की समझाइश से अपनी निजी खातेदारी भूमि में पूर्व सीमा से पश्चिम तक भूमि उत्तर से दक्षिण 20 फुट चौड़ा रास्ता निशुल्क ग्राम पंचायत सिरोही को दान किया है, जिससे ग्राम पंचायत सिरोही की ढाणी, ठाकुर सिंह वाली ढाणी, मान्य वाली ढाणी, कानूता वाली ढाणी, उदा वाली समेत कई ढाणियों के रास्ते की समस्या का समाधान हो गया l भूमि दान करने पर उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता व तहसीलदार सतवीर यादव ने लुनिया परिवार का आभार व्यक्त कियाl रास्ते के लिए भूमि दान करवाने में गिरधारी लाल लुनिया का अहम योगदान रहा हैl इस दौरान सरपंच जयप्रकाश कस्बा,शिवकरण वर्मा,झाबर मँगावा,सुरेश गढ़वाल, राजू गैंणन्, बनवारी लाल यादव,ताराचन्द गैनन, गोपाल यादव, शाहरुख, रणधाव सिंह , रामस्वरूप यादव, बाबूलाल यादव ,कमलेश यादव, हरि सिंह फौजी सहित कई ग्रामीणों ने लुनिया परिवार का आभार व्यक्त किया l

Related Articles

Back to top button