ताजा खबरसीकर

युवा महोत्सव के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 9 जुलाई तक

अधिक से अधिक युवा रजिस्टे्रशन करवाकर करें भागीदारी

सीकर, राजस्थान युवा बोर्ड के माध्यम से प्रदेश में युवा महोत्सव का आयोजन 10 से 25 जुलाई तक ब्लॉक स्तर पर, 26 जुलाई से 10 अगस्त तक जिला स्तर पर और 20 से 22 अगस्त तक राज्य स्तर पर किया जाएगा। इसके माध्यम से प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को संवारने का काम किया जाएगा। इस महोत्सव का मकसद राज्य के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करके उन्हें प्रशिक्षण और सुविधा देकर राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रर्दशन के लिए तैयार करना है।
राजस्थान युवा बोर्ड महोत्सव के सीकर जिला समन्वयक गोविन्द पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा ने प्रदेश के युवाओं की प्रतिभा को निखारने, उन्हें आगे बढऩे के लिए मंच प्रदान करने एवं राज्य की लुप्त हो रही लोक कलाओं तथा संस्कृति के संवर्धन के लिए ‘राजस्थान युवा महोत्सव’ का आयोजन करने का जा रहा है। इन आयोजनों का उद्देश्य प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को संवारना है। महोत्सव में संबंधित क्षेत्र के सरकारी और गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भाग लेंगे। महोत्सव में सामूहिक लोक गायन, लोक नृत्य, नाटक, चित्रकला, कविता लेखन, शास्त्रीय वाद्य यंत्र वादन की विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 9 जुलाई 2020 है, जिसके तहत इस वेबसाइट पर जाकर https://culturefestival.rajasthan.gov.in/Registration.aspx पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

Related Articles

Back to top button