कोरोना वाॅरियर्स की दिलाई शपथ
झुंझुनूं, राजस्थान सरकार के कोरोना कोविड-19 विशेष जागरूकता अभियान के तहत सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी कोरोना वाॅरियर्स शपथ का आयोजन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं द्वारा सी.ओ.स्काउट महेश कालावत के नेतृत्व में किया गया।सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने उपस्थित रोवर्स,स्काउट्स को शपथ दिलाने के बाद बताया कि कोविड-19 महामारी की इस विकट घड़ी में संक्रमण से बचने के लिए श्खुद के स्वास्थ्य का खुद ख्याल रखनाश् ही मुख्य उपाय है। इस दौरान स्वयं की सुरक्षा और आमजन के जीवन की रक्षा के लिए मास्क पहनने, हाथ धोने, सामाजिक दूरी बनाये रखने व सार्वजनिक स्थानों पर नही थूंकने की आदत को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के तहत स्काउट गाइड ,रोवर रेंजर्स एवं स्काउट्स संगठन से जुड़े हुए सदस्यों को मानवता की सेवा में अपनी जिम्मेदारी समझकर अपना यथासम्भव सहयोग प्रदान करना चाहिए। राजस्थान सरकार के कोरोना कोविड-19 विशेष जागरूकता अभियान के तहत उपखण्ड अधिकारी झुंझुनूं के निर्देश की अनुपालना में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं कार्यालय परिसर में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कर कोरोना जागरूकता का संदेश दिया। सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता में सात विद्यालय एवं काॅलेजों के 18 स्काउट, गाइड ,रोवर रेंजर्स एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने कोरोना संक्रमण के प्रति अपनी भावनाओं को कागज पर उकेरकर कोरोना से बचाव का संदेष दिया। प्रतियोगिता में जे.पी.जानू स्कूल के आषीष कुमावत ने प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया तथा जे.के.मोदी बालिका स्कूल की नेहा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं मोरारका काॅलेज के राजेष सोनी तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को उपखण्ड प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी महेन्द्र सिंह जाखड़,वरिष्ठ स्काउटर रामदेव सिंह गढ़वाल, सीनियर रोवर मेट दिनेश कुमार, अध्यापिका आशा कुमारी, सुनिता एवं स्काउट मास्टर कुलदीप शर्मा तथा राष्ट्रपति स्काउट उमेश रोहिला, स्काउट सहायक अमरचन्द बियाण आदि ने प्रतियोगिता संचालन में सहयोग किया।