अपराधझुंझुनूताजा खबर

ख्यालियो की ढाणी में हुई डकैती का किया तो 24 घंटे में पर्दाफाश

दो आरोपी गिरफ्तार व माल बरामद

झुंझुनू, गत 19 जून शुक्रवार को सूरजगढ़ क्षेत्र के ख्यालियो की ढाणी में हुई डकैती का पुलिस ने 24 घंटे में ही पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद करने में सफलता हासिल की है। ख्यालियो की ढाणी निवासी अमिताभ सिहाग ने सूरजगढ़ थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि मैं दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहता हूं और मेरे गांव के खेत में मेरा निजी मकान है जिसकी देखरेख के लिए मनोज पुत्र कान सिंह निवासी खेताना जिला नागौर को नौकरी पर रखा हुआ है। 19 जून को मनोज सिंह ने मेरे पड़ोसी जगदीप सिंह के मोबाइल से फोन कर यह बताया कि मकान में 5 हथियारबंद आदमियों ने डकैती डाली और नौकर मनोज सिंह पर बंदूक तान कर जान की धमकी देते हुए कमरे में बंधक बना दिया तथा मेरे घर का कीमती सामान ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की दर्ज प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरपीएस विरेंद्र मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनू के निर्देशन में व सुरेश शर्मा वृताधिकारी चिड़ावा के सुपरविजन में सुरेंद्र मलिक थाना अधिकारी पुलिस थाना सूरजगढ़ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर परिवादी के घरेलू नौकर मनोज सिंह से गहनता से तफ्तीश करने पर बार-बार अपने बयान बदलना व कड़ी पूछताछ के बावजूद भी सही जानकारी नहीं देना व अपने आप को आरोपियों द्वारा बंदूक के डर से बैठक में बंद करने तथा आरोपियों के जाने के बाद बैठक की खिड़की को तोड़कर पड़ोसी के मोबाइल से परिवादी को घटना की सूचना देना बताने पर जबकि घटनास्थल में बैठक की खिड़की से बाहर जाने का रास्ता होने के बावजूद खिड़की तोड़कर बाहर आना। परिवादी के घर का काम करने वाले मजदूर द्वारा मनोज सिंह के पास पिछले कुछ समय से दाढ़ी वाला लड़का आने की सूचना प्राप्त होने पर संदिग्ध मान आगे का अनुसंधान किया जा रहा था। इसी दरमियान मुखबिर से सूचना मिली कि सक्रिय अपराधी राकेश उर्फ हनी पुत्र राजपाल निवासी राजपुरा पुलिस थाना सिंघाना जोकी शराब ठेके पर हुई फायरिंग के बाद पुलिस थाना का फरार अपराधी है। जो पिछले कुछ समय से दुष्यंत कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी मैनाना के घर रह कर गया था तथा अपनी पिकअप गाड़ी को भी उक्त के पास छोड़ कर जाना आदि उपरोक्त प्रकरण की घटना से जोड़कर दुष्यंत कुमार उर्फ डोनी को दस्तयाब कर पूछताछ करने पर दुष्यंत कुमार द्वारा अपने मित्र राकेश उर्फ हनी, इमरान पुत्र समीर अली निवासी झंझोत के साथ मिलकर प्लान बना कर परिवादी के घरेलू नौकर मनोज सिंह को प्लान में शामिल कर अपने गांव के अमित कुमार की पिकअप गाड़ी किराए पर कर परिवादी के घर में घरेलू सामान को चोरी कर ले जाना जाहिर करने पर दुष्यंत उर्फ डोनी, मनोज सिंह को प्रकरण में आमने सामने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया जाकर दुष्यंत डोनी से प्राप्त इत्तला के आधार पर माल बरामद किया गया। पिकअप गाड़ी के मालिक अमित कुमार को तलब कर तफ्तीश की गई बाद में इस घटना में काम में ली गई किराए की पिक अप  में बतौर सबूत जप्त की गई। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी मनोज सिंह परिवादी का घरेलू नौकर परिवादी के घर से नौकरी छोड़ना चाहता था इसी कारण आरोपी मनोज सिंह ने सक्रिय अपराधी राकेश उर्फ हनी के साथ मिलकर प्लान बना वारदात को अंजाम दिया। वह सोशल मीडिया पर हनीसिंह के लगातार मैसेंजर एप के जरिए सूचनाओं का आदान प्रदान करता था। मोबाइल सिम इस्तेमाल नहीं कर के मालिक द्वारा सीसीटीवी कैमरे चलाने के लिए दिए गए डोंगल का उपयोग कर इंटरनेट कॉलिंग व्हाट्सएप कॉलिंग करता था। वारदात के समय राकेश उर्फ हनी सिंह शातिर अपराधी को अपने साथ मारपीट करने व फायर करने के लिए कहा था कि पुलिस को उस पर शक ना हो। 

Related Articles

Back to top button