किसान गोष्ठी के माध्यम से किसानों को बताए उपाय
टीडी के आतंक के मामले में
श्रीमाधोपुर [महेंद्र खडोलिया ] ढ़ाणी जयराम का वाली में आज बुधवार को किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ । जानकारी के अनुसार श्रीमाधोपुर कस्बे में टीडी का आतंक को लेकर मीडिया ने खबर को प्रमुखता से दिखाया था। जिसके बाद कृषि विभाग हरकत में आ गया था। बीते दिवस कृषि विभाग के उपनिदेशक शिवजीराम कटारिया ने दल बल के साथ क्षेत्र का दौरा किया था। वही एक दर्जन किसानों के खेतों का दौरा कर किसानों को बुधवार को ज्ञानदीप पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक गोष्टी के लिए कहा गया था। ढाणी जयरामकावाली में आयोजित किसान गोष्ठी के माध्यम से कृषि विभाग के अधिकारी बाबूलाल वर्मा सहायक कृषि अधिकारी ,सुमन यादव कृषि पर्यवेक्षक भारणी, अंजू बराला कृषि प्रवेशक हांंसपुर , जितेंद्र शेखावत एचडीएफसी इंश्योरेंस जनरल इंश्योरेंस श्रीमाधोपुर ने उपस्थित किसानों को फसलों और नुकसान से बचाने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय बताए। वही किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान क्षेत्र में जिस प्रकार से टीडी का आतंक समझ रखा है। वह टीडी नहीं है यह एक फड़का नामक कीट है जो फसलों में बाजरे मक्का के पत्तों को खाकर फसलों को पूर्णता नष्ट कर देता है। वहीं कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी माना था कि इस कीट फड़का की बदौलत से करीब 40 से 50{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} किसानों की फसलों का नुकसान हो गया था। किसान गोष्ठी के माध्यम से कृषि विभाग के अधिकारियों ने उपस्थित किसानों को फसलों के नुकसान से बचाने के उपायों के साथ-साथ कीटनाशक दवाइयों का समय पर छिड़काव करने का आव्हान किया। इस अवसर पर जल संरक्षण जल्द रोकने आदि के उपाय भी बताए गए। इस दौरान दर्जनों किसानों को कृषि के अधिकारियों द्वारा समझाया गया।